दुर्गा पूजा
मुक्तक
~~~~
दुर्गा पूजा के अवसर पर, हर्षित है संसार।
हाथी पर सवार हो आयी, माता अबकी बार।
अर्चन पूजन सभी कर रहे, मांग रहे वरदान।
धन-धान्य और सभी सुखों से, भर दो मां भण्डार।
~~~~
माता भवानी शक्ति दुर्गा, दो हमको वरदान।
बुद्धि विद्या भक्ति दीजिए, मिट जाए अज्ञान।
जीवन का पथ हो आलोकित, हटे तमस हर ओर।
सभी क्षेत्र में मिले सफलता, और मान सम्मान।
~~~~
-सुरेन्द्रपाल वैद्य