अंतिम प्रयास
किसी के चले जाने से
जिंदगी छोटी नहीं हो जाती,
आपको जीना पड़ता है…
थोड़े दर्द के साथ,
मुस्कराते हुए…..
माना लोग तोहमते देते हैं
मगर क्या…..
वक्त सबक सबको देता है
कोई समझ लेता है…
कोई सबक लेता है..
लोग अपनी गलतियों से
अनजान बन सकते हैं मगर
छुपा नहीं सकते….
क्योंकि अप्रत्याशित तथ्य भी
छपते हैं कहीं …
किसी कोरे काग़ज़ में…