"कामयाबी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते,
“कामयाबी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते,
जो बार-बार गिरकर भी उठते हैं,
जो अपने सपनों के लिए लगातार लड़ते रहते हैं।
हर बंद दरवाजा नई शुरुआत का संकेत है,
बस ज़रूरत है उन्हें खटखटाने की हिम्मत और मेहनत की।
धैर्य रखो, विश्वास रखो,
क्योंकि सबसे अंधेरी रात के बाद ही सबसे खूबसूरत सुबह होती है।”