Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Sep 2025 · 1 min read

गणपति बप्पा

गणपति बप्पा आयेंगे,
ढेरों खुशियां लायेंगे ।
गौरी पुत्र गणेश हैं ,
भोले-भाले देव हैं ।
मूषक पर सवार हैं ,
मोदक से इनको प्यार है ।
विघ्नों को हर लेते हैं,
इच्छा पूरी करते हैं ।
महादेव के हैं ये प्यारे,
पार्वती मां के राजदुलारे ।
कार्तिकेय हैं इनके भाई ,
इनको प्रिय हैं गौरा माई ।
एकदंत और चारभुजाधारी,
चढते इनको पानी सुपारी ।
कोढ़ी को ये देते काया,
निर्धन को दे देते माया ।
अंधे को देते हैं दृष्टि,
कर देते सुखों की वृष्टि ।
हे गणपति ! तुम्हारी जय हो ।
दयावंत तुम्हारी जय हो ।
🙏🙏

शुभ गणेश चतुर्थी

Loading...