Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Aug 2025 · 1 min read

गांव के किस्से पुराने याद जब आने लगे

2122 2122 2122। 212

खेत में सरसों के पौधे महके, लहराने लगे
गांव के किस्से पुराने याद जब आने लगे

धोखा देने में महारत उन्हें हासिल है अभी
आंखों में आंसू लिए झूठी कसमें खाने लगे

पूछता है बाग का हर पत्ता-पत्ता आपसे
गांव को सब छोड़कर काहें शहर जाने लगे

छाई हरियाली तेरे घर,द्वार,आंगन सब जगह
हो गया शहरी तु चेहरे कैसे मुरझाने लगे

अब शहर की भीड़ से थककर मन भारी सा है
डाक की वादी में दिल हम अपना बहलाने लगे

नूर फातिमा खातून नूरी
जिला -कुशीनगर

Loading...