दिल ओ दिमाग में एक ख्याल आता है।
दिल ओ दिमाग मे बस एक ख्याल आता है/
ये दिल ही तो है जो बवाल लाता है/
मैने तो इसे समझाया भी था, भवानाओ की बाहो मे लेकर बहालाया भी था/
पर यह दिल भी कितना बेदिल है – 2
जो मेरी भवनाओ को समझता ही नही/
जानता है सपने -2 है पर मानता ही नही/
सपने दिखाता है मुझे, जो पल मे टूट जाते है।
वैसे तो कुछ है ही नही, जो है उसे भी लूट जाते है।
उसे भी लूट जाते है। उसे भी लूट जाते हैं।
धन्यवाद