Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Aug 2025 · 1 min read

भीड़ में भी अकेलापन साथ चलता है

भीड़ में भी अकेलापन साथ चलता है
मन का पीड़ा नहीं मन से निकलता है

ये दुनिया की खुशियां और ये बहारें
ना भाता मन को रिश्तेदारों की कतारें
आदमी अपने आप में ही मचलता है
भीड़ में भी अकेलापन साथ चलता है

खुद को ख्यालों में उलझाते हुए
रहे परेशान मुश्किलें सुलझाते हुए
जाने कितने ख्वाब आंखों में पलता है
भीड़ में भी अकेलापन साथ चलता है

संघर्षो में लगातार आगे को बढ़ते हुए
एक- एक कदम मंजिल पर चढ़ते हुए
वक्त का ये पहिया हरदम बदलता है
भीड़ में भी अकेलापन साथ चलता है।

नूर फातिमा खातून “नूरी”
जिला -कुशीनगर

Loading...