Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Aug 2025 · 4 min read

Shyam Sundar Patel Profile (श्याम सुन्दर पटेल प्रोफाइल)

Shyam Sundar Patel Wikipedia Biography In Hindi:

Shyam Sundar Patel is an Indian politician, social media influencer and film industry artist. Who is basically active in the field of politics as well. He was born and brought up on 01 February 1995 in Madiyahun, Jaunpur, Uttar Pradesh (India). As of 2025, his age is 30 years, currently he is the social media in-charge of Bhartiya Janta Party Yuva Morcha Uttar Pradesh, and also works in Bollywood film industries. He is also famous for his excellent acting in many films.

श्याम सुन्दर पटेल एक भारतीय राजनीतिक, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और फिल्म इंडस्ट्री आर्टिस्ट है। जो मूलतः राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय रहते हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण 01 फरवरी 1995 को मड़ियाहूं, जौनपुर, उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था। वर्ष 2025 तक उनकी आयु 30 वर्ष थी, वर्तमान में वे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी हैं, और बॉलीवुड फिल्म उद्योगो में भी काम करते हैं। वह कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

♦ Table of Contents
• श्याम सुन्दर पटेल का जीवन परिचय
• श्याम सुंदर पटेल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Born & Early life)
• श्याम सुन्दर पटेल का परिवार ( Shyam Sundar Patel Family)
• श्याम सुन्दर पटेल का वैवाहिक जीवन (Shyam Sundar Patel Marriage)
• श्याम सुन्दर पटेल की शादी ( Shyam Sundar Patel Marriage )
• श्याम सुन्दर पटेल का करियर (Career)
राजनीतिक कैरियर–
• श्याम सुन्दर पटेल की कुल संपत्ति कितनी है ?
• श्याम सुन्दर पटेल हाइट क्या है ?
• श्याम सुन्दर पटेल की सैलरी कितनी है ?
• श्याम सुन्दर पटेल की पत्नी का नाम क्या है ?
• श्याम सुन्दर पटेल की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है ?
♦ अंतिम कुछ शब्द –
नाम (Name) श्याम सुन्दर पटेल
निक नेम (Nick Name) सुन्दर
जन्मदिन (Birthday) 1 फरवरी 1995
उम्र (Age ) 30 साल (साल 2025 में )
जन्म स्थान (Birth Place) जौनपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
शिक्षा (Education ) बी.एड (B.Ed), पाॅलीटेक्निक से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
स्कूल का नाम (School Name ) श्री राम जानकी दिनकर इण्टरमीडिएट कॉलेज जमालापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश
कॉलेज का नाम (College Name ) स्वामी विवेकानन्द सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ
राशि (Zodiac) कुंभ राशि
नागरिकता (Citizenship) भारतीय
गृह नगर (Hometown) मड़ियाहूं, जौनपुर, उत्तर प्रदेश (भारत)
शौक (Hobbies) गाना और सोशल मीडिया प्रभावित करने वाले (Social media Influencer) फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast ) पटेल
शारीरिक माप (Body Measurements ) छाती: 35 इंच
कमर: 34 इंच
बाइसेप्स: 14 इंच
लम्बाई (Height) 5 फीट 3 इंच
वजन (Weight) 60 किलो
आंखो का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला
पेशा (Occupation) राजनीतिज्ञ, फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड आर्टिस्ट
राजनीती पार्टी (Political Party) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
पहली फिल्म /टीवी (Debut )
गर्लफ्रेंड /अफेयर (Girlfriend /Affair ) प्रियंका पटेल, प्रीति पटेल, अर्चना पटेल (अफवाह)
वैवाहिक स्थिति Marital Status विवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date )

पत्नी – मनीषा सिंह पटेल (शादी 20 जून 2019)

श्याम सुन्दर पटेल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Born & Early life )
श्याम सुन्दर पटेल का जन्म 1 फरवरी 1995 को उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मड़ियाहूं इलाके में हुआ था।
श्याम सुन्दर पटेल के पिता का नाम- घनश्याम पटेल एवं माँ का नाम- श्याम देई है।
श्याम सुन्दर पटेल का एक भाई भी है जिसका नाम- ई.राम सुन्दर पटेल है।
श्याम सुन्दर पटेल का उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अपनेे पैतृक गांव …. से भी ताल्लुकात है।
श्याम सुन्दर पटेल की शुरूआती शिक्षा जनता जूनियर हाईस्कूल जीतापुर, बरसठी जौनपुर से प्राप्त की उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए श्रीराम जानकी दिनकर इण्टरमीडिएट कॉलेज जमालापुर जौनपुर मे दाखिला ले लिया जहां से उन्होंने साल 2013 में इंटरमीडिएट (12 पास) की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए स्वामी विवेकानन्द सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ से बी.ए (B.A) में नाम दर्ज कराएं। जहा से उन्होंने साल 2020 में स्नातक (बी.ए) की डिग्री हासिल की।

श्याम सुन्दर पटेल विद्यार्थी जीवन से ही सामाजिक और राजनैतिक विषयों में रुचि रखते हैं,

श्याम सुन्दर पटेल स्वामी विवेकानन्द सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ से स्नातक की परीक्षा पास की, तथा वहीं से छात्र संगठनों में सक्रिय होना शुरू कर दिया। और छात्रों के हितों के लिए बहुत संघर्ष किया। समाज के प्रति अतिसंवेदनशील श्याम सुन्दर पटेल ने स्नातकोत्तर की परीक्षा सामाजिक विज्ञान के साथ उत्तीर्ण की, अपनी शिक्षा पूर्ण करके उन्होंने समाज सेवा को ही अपना लक्ष्य बनाया और उस लक्ष्य की ओर वह निरंतर बढ़ रहे हैं। श्याम सुन्दर पटेल सभी राजनैतिक विचारधाराओं के सर्वमान्य नेताओं के आदर्शो से प्रभावित रहे हैं। और उनके साथ उन्होंने व्यक्तिगत सलाहकार के रूप में भी कार्य किया।

श्याम सुन्दर पटेल को बचपन से ही राजनीति करने का बहुत शौक था जिसको आगे चलकर उन्होंने अपना कैरियर बनाया हालाँकि उन्हें बाद में राजनीतिक क्षेत्र से जनता का सेवा करने का मौका मिला, इसी तरह क्षेत्र में जनता का मान सम्मान प्यार दुलार और आशीर्वाद मिलता रहा जिसके बाद वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

श्याम सुन्दर पटेल का परिवार ( Shyam Sundar Patel Family)
पिता का नाम (Father’s Name) घनश्याम पटेल
माता का नाम (Mother’s Name) श्याम देई
भाई का नाम (Brother ’s Name ) ई.राम सुन्दर पटेल (B.Tech)
Professor- NPTEL Online Control system IIT Madras
पत्नी का नाम (Wife ’s Name) मनीषा सिंह पटेल
बेटा/बेटी का नाम (Daughter ’s Name ) यथार्थ पटेल

♦ People also search for
❖ श्याम सुन्दर पटेल कौन है?
❖ श्याम सुन्दर पटेल का जीवन परिचय?
❖ Shyam Sundar Patel Wikipedia & Biography
❖ Shyam Sundar Patel Age
❖ Shyam Sundar Patel Date Of Birth
❖ Shyam Sundar Patel Wife
❖ Shyam Sunder Patel
❖ Manisha Singh Patel Husband

Loading...