Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Aug 2025 · 1 min read

अतीत

जो बीत गया,
वह कुछ भी नहीं,
कुछ है,
उससे ताल्लुक़ नहीं,

इतिहास अतीत के,
पठन पाठन सामग्री,
एक चेतावनी,
जो लिखे होता है,
..
कोई मानता नहीं है,
धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए,
अत्यधिक शराब का सेवन,
असुरक्षित यौन संबंध,
..
साम्राज्यवाद के राजाओं,
का पतन,
एक ही तरहा से हुआ,
कौन सीखता है,
..
अतीत !
बडबोले, अहंकारियों के,
हथकंडे !
रियासतों के मालिक,
गद्दार रहे,
छुपा गये !
..
अतीत में मेरे !
काका वैद्य !
पुजारी !
उर्दू के जानकार !
..
जन्म से श्रेष्ठ !
इसलिए अतीत,
नम्बरदार,
मुखबिर,
उनका ही शासन !
राष्ट्रवादी बने , हैं फिरे ,,
..
भूल गये,
अतीत !
उब कर, राजपाट ओ सिंहासन,
मानवीय मूल्य स्थापित किये थे,
..
याद नहीं,
इंसानियत की राह,
अनेकता में एकता,
प्रकृति का स्वरूप है,
..
एक रहस्यदर्शी ने,
सनातन के मर्म को जाना,
मानव की दुर्दशा को,
परिभाषित किया.
..
उसी भारत को देखो,
स्वतंत्र है, आजाद अभिव्यक्त है,
अनंत संभावनाएं हैं,
ऐसा हमारा विधान है .।।
..
महेन्द्र खालेटा.
Mahender Khaleta

Loading...