Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Aug 2025 · 1 min read

गांव देहात में धार्मिक पूजा पाठ के रंग ढंग बदल रहे है । पूजा

गांव देहात में धार्मिक पूजा पाठ के रंग ढंग बदल रहे है । पूजा पाठ अब मनोरंजन का साधन बनकर मात्र रह गया है । सड़कों पर पूजा और धर्म के नाम पर राहगीरों से चंदे इकट्ठे किए जाते है । पूजा पाठ या धार्मिक कार्यों से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर अश्लील और फूहड़ कार्यक्रमों का बोलबाला होता जा रहा है । फूहड़ और भद्दे गीत बजाए जा रहे है । हमारा समाज अज्ञानता के दलदल में फंसता चला जा रहा है ।

#कृष्णजन्माष्टमी विशेष :

Loading...