हृदय के तिमिर को हटाना जरुरी
हृदय के तिमिर को हटाना जरुरी
जियेंगे न अब जिंदगी ये अधूरी
जीवन का मकसद हो मोक्ष पाना
तभी खत्म होगा जग का आना जाना
करेंगे प्रभू मेरी अभिलाषा पूरी
हृदय के तिमिर को हटाना जरुरी
बहुत ही कठिन है ये माया का बंधन
छुड़ायेंगे इससे हमें दशरथ नंदन
अभी साधना मेरी शायद अधूरी
हृदय के तिमिर को हटाना जरुरी
प्रभू हैं दयालु दया वो करेंगे
उद्धार जग से हमारा करेंगे
है मन को भी निर्मल बनाना जरूरी
हृदय के तिमिर को हटाना जरुरी