यत्न करना है जरूरी कार्य कितना भी कठिन हो
यत्न करना है जरूरी कार्य कैसा हो कठिन
विघ्न बाधा में अनेकों जिंदगी में आयेंगी
जिंदगी की राह में मत कभी उदास हो
तक न जाना ऐ पथिक मंजिलें मिल जायेंगी
कुछ निशानी छोड़कर जग में जाते साहसी
आम लोगों के लिए वो नसीहतें बन जायेंगी
जिंदगी में ऐसा कुछ करके अब दिखलायेंगे
आने वाले दौर में कहानियां बन जायेंगी
रमेश चंद्र ‘उदास’