Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Aug 2025 · 1 min read

श्रीकृष्ण जन्म !

🙏
!! श्री !!
सुप्रभात !
जय श्री राधे कृष्ण‌ ।!!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी‌ की बधाई !!!
🦚
जब-जब होती हानि‌ धर्म‌ की, क्षीर सिंधु तज हरि आते ।
कर अधर्म का नाश नाथ फिर, वैभव अपना बिखराते ।।
रुक्मणि,राधा, सीता का धर, रूप संग लक्ष्मी आतीं ।
प्रेम नेह की वर्षा करतीं, जग को मोहित कर जातीं ।।

हरि के नाम गिनाता चल !
मन में कृष्ण बसाता चल ।।

राधे…राधे…!
🌹
महेश जैन ‘ज्योति’,
मथुरा ।
***
🌳🦚🌳

Loading...