स्वतन्त्र देश की स्वतन्त्र निशानी
स्वतन्त्र देश की स्वतन्त्र निशानी
न आए किसी की आंखो में पानी
ऐसा ख्वाब औरो ने भी देखा था
पता चला कि यह सिर्फ एक झरोखा था
जो शहीद हुए उनका क्या ही कुसूर था
बाकियों को तो सिर्फ सत्ता का गुरूर था
सोचा नहीं था देश की हालत कुछ ऐसी भी होगी
स्वतन्त्रता के नाम पर सबकी क़ैदी भी होगी
मुझको भी है इंतजार उस पर का
जब सबसे ऊंचा नाम होगा अपने वतन का