जां से बढ़कर ये तो हमको प्यारा है,
जां से बढ़कर ये तो हमको प्यारा है,
कितना प्यारा ये वतन हमारा है।
क्या कहें कि इस पे क्या-क्या वारा है,
जां भी अपनी, दिल भी इस पे हारा है।
डाॅ फ़ौज़िया नसीम शाद
जां से बढ़कर ये तो हमको प्यारा है,
कितना प्यारा ये वतन हमारा है।
क्या कहें कि इस पे क्या-क्या वारा है,
जां भी अपनी, दिल भी इस पे हारा है।
डाॅ फ़ौज़िया नसीम शाद