marrige या रिश्ते को मैने ये लिखा था
marrige या रिश्ते को मैने ये लिखा था
ये दो चीजों का कॉम्बिनेशन है
प्यार है जुनून जरूरी है
दोस्ती है सुकून जरूरी है
यही मैरिज है
आज कल सच्चे प्यार के लिए भाग रहे है
अच्छे दोस्ती बने बिना। तभी रिश्ते ओर मरीज success नहीं हो रहे
रिश्ते में प्यार और दोस्ती दोनों रहे
तो अगर कभी प्यार ने साथ छोड़ तो रिश्ते की दोस्ती साथ नहीं छोड़ने देगी।
इसलिए अच्छे वक्त में रिश्ते का प्यार काम आता है
बुरे वक्त में उसी रिश्ते की दोस्ती आपको मजबूत रखती है।