*अमरीका सुन लो यह भारत, कभी गुलाम नहीं होगा (गीत)*
अमरीका सुन लो यह भारत, कभी गुलाम नहीं होगा (गीत)
_________________________
अमरीका सुन लो यह भारत, कभी गुलाम नहीं होगा
1)
चाहे जो जुर्माना थोपो, लेकिन नहीं डरेंगे
अपने जो हित में होगा हम, केवल वही करेंगे
हमें स्वदेशी से हटकर अब, कोई काम नहीं होगा
2)
नए युद्ध में पता नहीं यह, वार किस तरह आए
रोटी हमसे सिर्फ छीनता, एटम बम गिर जाए
भूखे रह लेंगे पर मॉं का, सिर नीलाम नहीं होगा
3)
युद्ध बड़ा ही अजब छिड़ा है, तोप नहीं बंदूकें
सभी बसा लें मन में भारत, तनिक नहीं हम चूकें
मजा चखाने तक दुश्मन को, अब विश्राम नहीं होगा
अमरीका सुन लो यह भारत, कभी गुलाम नहीं होगा
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज) रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451