सदा मुस्कुराते हुए चेहरों का अर्थ यह नही कि इनके जीवन में दु
सदा मुस्कुराते हुए चेहरों का अर्थ यह नही कि इनके जीवन में दुख नहीं हैं बल्कि इनके अन्दर परिस्थितियों को सँभालने की क्षमता है, किसी की उपस्थिति ही जीवन को अर्थ नहीं देती है, लेकिन जिस तरह से कोई आपके दिल को छूता है वह जीवन को एक सुंदर अर्थ देता है…🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् …भारत माता की जय🚭‼️