एहसास
एहसास प्लेटफार्म पर खड़े होकर ख़ुद की ट्रेन को दूर से आते देखना।
एहसास माँ से दूर होते समय उन्हें गले लगाना और उनकी आँखों में आँसू का आ जाना।
एहसास बचपन के दोस्त के आने की खबर सुनकर चेहरे पर मुस्कान का आना।
एहसास जब हारने लगे तो पापा का कहना – “अभी तेरा बाप ज़िंदा है।”
एहसास जब ज़िंदगी की उलझनों में उलझने लगे तो भाई का कहना – “हम साथ-साथ हैं।”
एहसास नाराज़ प्रेमिका को मनाने पर उसकी आँखों में फिर से प्यार को देखना।
एहसास जब घर वापस आओ तो बच्चे का जेब में चॉकलेट खोजना।
एहसास वो हासिल करने पर जब सभी को आपके हारने की उम्मीद हो।
एहसास जब वो करने लगो जो दिल चाहता है।
CA. Amit Kumar