शुक्रिया दोस्तों"
शुक्रिया दोस्तों”
शब्दों से नहीं मापी जा सकती,वो दोस्ती जो दिल से निभाई गई।
हर मुस्कान में, हर आंसू में,तुम्हारी याद हमेशा आई गई।।
वक़्त ने भले ही दूर कर दिया,जिम्मेदारियों ने व्यस्त बना दिया।
पर दिल की गहराइयों में आज भी,हमारी यारी जिंदा है, बचपन सजीव बना दिया।।
कभी साथ बैठकर हँसना,कभी यूं ही बेवजह रूठ जाना।
वो छोटी-छोटी बातें,आज भी दिल को भिगो जाना।।
अब ज़िंदगी की राहें अलग सही,पर जब भी मिलते हैं,
वो बचपन, वो मस्ती, वो अपनापन,फिर से पलभर में खिलते हैं।।
इस दोस्ती के रंग को,कभी धुंधलाने ना दूँगा।
तुम सबका शुक्रिया करता हूँ,जो मेरे जीवन में मित्र बनकर आए,
और आज भी इस रिश्ते कोसम्मान और अपनापन दे पाए।।
शुक्रिया दोस्तों, फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं। 🧡💛💚💙💜