Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Aug 2025 · 1 min read

अजब खाई है अपने दरमियाँ जो भर नहीं पाती

अजब खाई है अपने दरमियाँ जो भर नहीं पाती
अना तुझमे जो है तस्लीम वो तू कर नहीं पाती

समा पागल हुई जाती है परवाने की हसरत में
मगर उसको तो जलना है वो आखिर मर नहीं पाती

अमावस से वो पूछे है नज़र चन्दा नहीं आया
गणित कमजोर है उसकी वो गिनती कर नहीं पाती

लहर ने चूम कर माथा किया कश्ती को जो रुखसत
निशानी कश्ती की वो खोजती है पर नहीं पाती

बहुत छोटे मसाइल थे सुलझ सकते थे वो लेकिन
बहुत छोटी ख़ला भी बिन भरोसा भर नहीं पाती

न जाने कितने किरदारों ने डाला है असर मुझपर
मगर सीरत ढली किस में निशानी कर नहीं पाती

बहुत दिन बाद गुलशन में बहारों ने है दी दस्तक़
ज़रा सरमा के वो बोलीं के आ अक्सर नहीं पाती

Loading...