Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Jul 2025 · 1 min read

फैसले

फैसले आपके हाथ में है .
निर्णय आप लेते है,
समझ सामुहिक हो सकती है,
कर्ता क्रिया आप है,
निर्णय भी आपको लेना है !
ऐसे में जिम्मेदारी / जवाबदेही भी आपकी ही तय होगी !!
……
यह सब मन / मस्तिष्क / मेरूरज्जु / तंत्रिका तंत्र की जटिल प्रक्रिया है,
इस सिद्धांत को ध्यान में रख कर,
मनुष्य अकाल मृत्यु से बच सकता है,,
…..
Most common cause of Death is circulatory failure – खून का दौरा रुक जाना, मौत के सामान्यतः प्रमुख कारणों में से एक है,,

इसलिए तनावमुक्त, अच्छी जीवनशैली, आशावादी, और प्रकृति के नजदीक रहना आवश्यक है,

अन्यथा प्रारब्ध, आस्था, विश्वास सब धरे के धरे रह जायेंगे .।।
आप अधिक दिन प्रार्थना नहीं कर पायेंगे !
….
सत्य और झूठ की पहचान !
आपकी अपनी होनी चाहिए !!
तथागत बुद्ध ने इस संदर्भ को इस तरह प्रस्तुत किया,
कोई जानकारी सिर्फ़ इसलिए,,, सही नहीं है,,
किसी प्रबुद्ध वर्ग ने इसे फिल्टर किया !
आपको अपने अनुभव के लिए,
उसे करके देखना जरूरी है ..
….
Mahender Khaleta

Loading...