पाठ्यपुस्तकों में पढ़ाई जा रही है संत डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महाराज की ‘गौरव गाथा’ 🌟
🌟 पाठ्यपुस्तकों में पढ़ाई जा रही है संत डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महाराज की ‘गौरव गाथा’ 🌟
सर्व धर्म सद्भाव, सेवा और शिक्षा का विलक्षण संगम अब बन गया है विद्यार्थियों की प्रेरणा।
गोरखपुर जनपद के छोटे से गाँव भसमा में जन्मे संत डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महाराज का जीवन आज मानवता, सर्व धर्म सद्भाव और समर्पण का प्रतीक बन चुका है।
उनकी इसी प्रेरणादायक जीवन यात्रा को अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने सम्मान देते हुए कक्षा 10, 11 और 12 की हिंदी पाठ्यपुस्तकों में शामिल किया है। विद्यार्थी अब उनकी ‘गौरव गाथा’ से प्रेरणा ले रहे हैं।
✨ सर्व धर्म सद्भाव के पुरोधा
संत डॉ. सौरभ पाण्डेय जी का स्पष्ट मानना है कि “समाज तभी उन्नत होगा जब धर्म और जाति की दीवारें गिरेंगी और प्रेम, एकता तथा करुणा का विस्तार होगा।”
इसी विचार को मूर्त रूप देने हेतु उन्होंने ‘धरा धाम इंटरनेशनल ट्रस्ट’ की स्थापना की, जो आज सर्व धर्म सद्भाव और विश्व शांति का एक सशक्त वैश्विक मॉडल बन चुका है।
📚 अब शिक्षा में दर्ज हो चुकी है प्रेरणा की जीवंत मिसाल
नूतन हिंदी (नवीन प्रकाशन) की पुस्तकों में संत डॉ. सौरभ जी एवं उनकी धर्मपत्नी डा. रागिनी पाण्डेय के जीवन पर आधारित निबंध, गद्यांश, पद्यांश सम्मिलित हैं।
इन पाठों का लेखन व संपादन सर्वेश कांत वर्मा, राम कृपाल राय, सुनीता सिंह, डॉ. आर.सी. यादव, एवं डॉ. अमिताभ पाण्डेय जैसे प्रतिष्ठित साहित्यकारों द्वारा किया गया है।
📖 एक दर्जन से अधिक पुस्तकें – एक विचार, अनेक स्वर
संत डॉ. सौरभ पाण्डेय जी पर अब तक एक दर्जन से अधिक प्रेरणादायक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
इन पुस्तकों में उनके सामाजिक योगदान, आध्यात्मिक दृष्टिकोण, पर्यावरणीय कार्य, तथा सर्वधर्म समभाव के लिए किए गए प्रयासों का सुंदर चित्रण किया गया है।
🎓 अंतरराष्ट्रीय मान्यता: आध्यात्मिकता और शिक्षा का संगम
डॉ. सौरभ पाण्डेय को “यूनाइटेड बाइबल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी”एवं ग्लोबल इंटरनेशनल यूनिवेसिटी (USA) ने मानद कुलपति (Honorary Chancellor) की उपाधि प्रदान की है — जो यह दर्शाता है कि उनका कार्य केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक पटल पर भी सम्मानित हो रहा है।
🌍 वैश्विक सद्भाव का वाहक बन चुका है ‘धरा धाम’
उनके नेतृत्व में स्थापित धरा धाम इंटरनेशनल आज एक ऐसा सांस्कृतिक, धार्मिक एवं मानवीय मंच बन चुका है, जहाँ हर धर्म, हर विचारधारा और हर जाति का स्वागत समान श्रद्धा और सम्मान के साथ होता है।
—
अब छात्र केवल पुस्तकें नहीं पढ़ रहे, वे सीख रहे हैं — मानवता, समरसता और सेवा की एक जीती-जागती मिसाल से।
संत डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महाराज की गौरव गाथा अब शिक्षा का हिस्सा बनकर नई पीढ़ी को दिशा दे रही है।
—
📚 #गौरवगाथा #संत_सौरभ_पाण्डेय #सर्वधर्मसद्भाव #धरा_धाम #UPBoard #InspirationInEducation #HonoraryChancellor #DharaDhamInternational