भले ही स्त्रियां भौतिक रूप से पुरुषों से स्वतंत्र हो जाएं पर
भले ही स्त्रियां भौतिक रूप से पुरुषों से स्वतंत्र हो जाएं परन्तु उनकी घटिया मानसिकता से आजाद होने के लिए स्त्रियों को इक बहुत बड़ी लड़ाई लड़नी होगी अपने हक के लिए और अगली पीढ़ी के लिए !
स्वरचित,
स्त्री शक्ति लेखनी 🙏🙏