निर्माण कार्य के भ्रष्टाचारों को उजागर करती हैं ll
निर्माण कार्य के भ्रष्टाचारों को उजागर करती हैं ll
बारिशें सारे सरकारी दावों का अनादर करती हैं ll
गागर में चाहे गर्त मे जाए जनता,
सरकारें तो अपना सागर भरती हैं ll
कोई भी काम मुफ्त में नहीं करती हैं,
सरकारें अपनी दलाली खाकर करती हैं ll
चुनाव जब एकदम नजदीक आने लगते हैं,
सरकारें जल्दबाजी काम तब जाकर करती हैं ll
ठूंस-ठूंस कर कर और सुविधाएं रत्ती भर,
सरकारें अपनी जेबें दबा-दबाकर भरती हैं ll
😢