ज़ख्मों को बस हवा मिली है, पर सीने वाला नहीं मिला
ज़ख्मों को बस हवा मिली है, पर सीने वाला नहीं मिला
सुख तो सबने बाँटे लेकिन, ग़म पीने वाला नहीं मिला
यूँ तो जीते रहे ज़िंदगी, लेकिन अब तक समझ न पाये
जिसने तुझको जिया खुशी से,वह जीने वाला नहीं मिला
डॉ.अर्चना गुप्ता