शीर्षक - छुट्टी हो गयी खत्म तुम्हारी**
छुट्टी हो गयी खत्म तुम्हारी,
स्कूल की अब करो तैयारी।
यूनिफॉर्म है कहांँ तुम्हारी,
अपनी समझो जिम्मेदारी।।
स्कूल बैग तैयार करो अब,
कॉपी-किताबें रखो सब।
पेन, पेन्सिल भी ना हो कम,
होम वर्क भी कर लो सब।।
नानी के घर से भी अब,
तुम सब वापस आ जाओ।
दादा-दादी से भी कह दो,
अब ना आप हमें बुलाओ।।
माना गर्मी पड़ रही भारी,
पढ़ना लिखना रखो जारी।
भविष्य बनाने की करो तैयारी,
सीखने की ललक रखो जारी।।
रानी शशि दिवाकर अमरोहा