Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Jul 2025 · 1 min read

हमें नारी समझ मत आँकना कम

हमें नारी समझ मत आँकना कम
हमारे हौसलों में है बहुत दम

अगर फूलों से करते दोस्ती तो
बनाते शूल में भी रास्ता हम

हमारे ही हुनर से इस जगत में
हमारे नाम का उड़ता है परचम

समझ लेना नहीं कमजोर हमको
है’ हम में सूर्य का सा तेज दमख़म

नहीं हम लक्ष्य अपना चूकते हैं
निशाना साधते सीधा हैं हरदम

इरादे रखते हैं फौलाद जैसे
भले पाँवों में पायल खनके छमछम

हो कैसी भी समस्या ‘अर्चना’ पर
नहीं हम छोड़ते हैं धैर्य -संयम
डॉ. अर्चना गुप्ता
02.07.2025

Loading...