Lady Don
नासमझ सी इस लड़की को समझदार बनाया है
मैं जभी भी गुस्सा हो जाऊं मुझे हर बार हंसाया है
कहने को मैं आपकी कुछ नहीं , पर फिर भी सबको अपना बताया है
कहते है लोग भगवान से बढ़कर कोई नहीं
मैने तो आपको भगवान से बढ़कर माना है
आपकी डांट में वो प्यार मैं हमेशा याद करती हूं
अपनी लेडी डॉन का नौटंकी बनकर रहना अभी भी दिल में संभाले रखती हूं।
मेरे लिए आप अलग हो सबसे
क्योंकि दुख में भी मुस्कुराना सिख रही हूँ मिले हो आप जबसे
मुझे पता है मेरे जैसा कोई और न मिलेगी
अगर मिलेगा कोई मेरे जैसा तो शायद तब आपकी नौटंकी नहीं रहेगी
मैने जाना है जीना
क्योंकि अपने सिखाया है हमेशा , अपने दुख को भी खुशी से है पीना
रोज आपकी तस्वीर देखकर आंखे भर आती है
आज क्यों उस के. वि. आई. टी. बी.पी में मेरी लेडी डॉन नजर नहीं आती है।
नजानने क्यों सबसे मिलकर भी मैं सबसे अनजान रही
पर आपके साथ जभी भी और जितना भी समय रही हमेशा मुस्कुराते और खिलखिलाती रही
आपका चुप रहना अच्छा नहीं लगता है लेडी डॉन
आपके अलावा समझने वाला आखिर है कौन ??
मुझे गरिमा जैन नहीं मेरी लेडी डॉन से बात करनी है
मैं कर रहा हु कोशिश फिर क्यों वो इस नौटंकी से हमेशा नाराज़ रहतीं है
कभी अगर चली जाऊं दूर आपसे और मेरे नाम का कोई जिक्र करे
तो मुस्कुरा देना थोड़ा सा की थी एक पागल झल्ली सी जिसे हमेशा अपनी लेडी डॉन का नौटंकी बनकर था रहना
-Prachi verma