#दुखद_ख़बर
#दुखद_ख़बर
नहीं रहे जनप्रिय हास्य कवि #डॉ_सुरेंद्र_दुबे।
छत्तीसगढ़ी भाषा और हिंदी मंचों के महारथी हास्य कवि #पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे के #हृदयाघात से #निधन का समाचार दुखित करने वाला है।
अपनी माटी और भाषा के प्रति सहज दादा सुरेन्द्र दुबे का असमय प्रयाण काव्य जगत की अपूर्णीय क्षति है।
शोक के इन क्षणों में मेरी ओर से विनम्र #श्रद्धांजलि व संतप्त परिवार के प्रति #संवेदनाएं।
#प्रणय_प्रभात