जय श्री राम

कितनी पावन कहानी है श्री राम की
तुलसी की है कलम बानी है राम की
अपहरण माता सीता का जब हो गया
दिखता आंखों में पानी है श्री राम की
राम को अपने जीवन में धारण करो
अपने तन और मन दोनों पावन करो
मार देना अगर पनपे रावण कहीं
सीख जो भी मिली उसका पालन करो
डॉ अर्चना गुप्ता
25.06.2025