*माता मानो गाय को, सीधी-सच्ची गाय (कुंडलिया)*
माता मानो गाय को, सीधी-सच्ची गाय (कुंडलिया)
➖➖➖➖➖➖➖➖
माता मानो गाय को, सीधी-सच्ची गाय
देती हमको दूध है, बनती जिससे चाय
बनती जिससे चाय, दही मक्खन हम खाते
घर-ऑंगन में पाल, पुष्ट तन से हो जाते
कहते रवि कविराय, समझ बस इतना आता
मॉं-समान जो दूध, पिलाती वह भी माता
➖➖➖➖➖➖➖
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451