Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Jun 2025 · 2 min read

*21 जून 2025 योग दिवस पर किला परिसर में आयोजित एक गुमनाम महि

21 जून 2025 योग दिवस पर किला परिसर में आयोजित एक गुमनाम महिला योग शिविर
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
प्रतिदिन की भॉंति मेरी धर्मपत्नी श्रीमती मंजुल रानी जब सुबह को किला परिसर से भ्रमण करके लौटीं तो विशेष उत्साहित थीं। उनके मोबाइल में कुछ फोटो थे। दिखाने लगीं।
” योग दिवस पर यह हमारे आज के योग के फोटो हैं।”
मैंने पूछा “तुम लोग तो रोजाना योग करती हो?”
कहने लगीं “योग तो रोजाना करते हैं, लेकिन फोटो आज ही खिंचवाए हैं। ऊषा बहन के पास मोबाइल था। उन्होंने फोटो खींच लिए। इसलिए फोटो में वह नहीं हैं। हमारा कुल नौ महिलाओं का समूह है।”
मैंने पूछा “यह फोटो योग करते समय किस स्थान के हैं?”
उन्होंने कहा “मंच (अर्थात राम मनोहर लोहिया मंच) के पीछे जो खाली स्थान है, उसी में हम योग करती हैं। वैसे आज तो मेरा मन था कि बाहर निकल कर खुले मैदान में हम सभी नौ बहनें योग करें। ऐसा करने पर और भी कई बहने हमारे साथ जुड़ जातीं। लेकिन सब की राय नहीं बन पाई।”
“राय क्यों नहीं बन पाई?” मैंने पूछा
“संकोच रहता है सबको। हालांकि योग दिवस का अभिनंदन करने के लिए हमें खुलकर योग करना चाहिए था।”
जिस महिला योग शिविर के बारे में उपरोक्त बातचीत चल रही थी, वह सभी सीनियर सिटीजन महिलाओं का प्रतिदिन होने वाला योग है। यह सभी महिला मित्र मंडली पीपल टोला, मिस्टन गंज, कूॅंचा परमेश्वरी दास आदि से चलकर अलग-अलग आती हैं। पार्क के विशाल मैदान में हरी घास पर खुलकर भ्रमण करती हैं और प्रतिदिन मंच के पीछे योग-अभ्यास सामूहिक रूप से कर लेती है। अनेक बार इनको कुशल महिला योग प्रशिक्षक भी उपलब्ध हो जाती हैं। इनको यह “गुरु जी” कहती हैं।
💐💐💐💐💐💐💐💐
लेखक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451

Loading...