ऑपरेशन सिंदूर
आपरेशन सिंदूर
जिन आतंकियों ने उजाड़ा मांँ बहिन बेटियों का सिंदूर
उन्हें ठिकानों सहित नष्ट किया करके आपरेशन सिंदूर
मेरे प्यारे भारत देश में गूंजता प्रातः से ही ओम ओम है
इसकी प्रबल वायुसेना से थर्रा उठा शत्रु देश का व्योम है
धर्म पूछकर विधर्मियों ने जब असहाय जनों को मार दिया
हमारी सेना ने उन आतंकियों का चुन चुन कर संहार किया
व्योमिकासिंह ने सौ कि.मी. भीतर शत्रु क्षेत्र में वार किया
हमारी सेना ने शत्रु देश के सैन्य ठिकानों पर भी वार किया
सोफिया कुरैशी ने अंदर घुस कर आतंकियों के छक्के छुड़ा दिया
दुश्मन के ड्रोनों को हमारी सतर्क सेना ने हवा में ही उड़ा दिया,
जिस बहन की शादी की मेहंदी अभी छूटी नहीं थी हाथों से
उसकी मांग के सिंदूर का बदला लिया सेना ने मारकर हाथों से
शौर्य वीरता साहस का परिचय दिया भारतीय सैनिकों ने
दिलेरी बहादुरी पराक्रम से लोहा लिया भारतीय सैनिकों ने
आतंकियों के ठिकानों व दुश्मन देश के एयरबेस का नाश किया
आतंकियों को ओम भविष्य में मुंह न उठाने का कड़ा संदेश दिया
स्वरचित एवं मौलिक रचना
ओम प्रकाश भारती ओम्
बालाघाट मध्यप्रदेश