Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Jun 2025 · 1 min read

ऑपरेशन सिंदूर

आपरेशन सिंदूर

जिन आतंकियों ने उजाड़ा मांँ बहिन बेटियों का सिंदूर
उन्हें ठिकानों सहित नष्ट किया करके आपरेशन सिंदूर
मेरे प्यारे भारत देश में गूंजता प्रातः से ही ओम ओम है
इसकी प्रबल वायुसेना से थर्रा उठा शत्रु देश का व्योम है

धर्म पूछकर विधर्मियों ने जब असहाय जनों को मार दिया
हमारी सेना ने उन आतंकियों का चुन चुन कर संहार किया
व्योमिकासिंह ने सौ कि.मी. भीतर शत्रु क्षेत्र में वार किया
हमारी सेना ने शत्रु देश के सैन्य ठिकानों पर भी वार किया

सोफिया कुरैशी ने अंदर घुस कर आतंकियों के छक्के छुड़ा दिया
दुश्मन के ड्रोनों को हमारी सतर्क सेना ने हवा में ही उड़ा दिया,
जिस बहन की शादी की मेहंदी अभी छूटी नहीं थी हाथों से
उसकी मांग के सिंदूर का बदला लिया सेना ने मारकर हाथों से

शौर्य वीरता साहस का परिचय दिया भारतीय सैनिकों ने
दिलेरी बहादुरी पराक्रम से लोहा लिया भारतीय सैनिकों ने
आतंकियों के ठिकानों व दुश्मन देश के एयरबेस का नाश किया
आतंकियों को ओम भविष्य में मुंह न उठाने का कड़ा संदेश दिया

स्वरचित एवं मौलिक रचना

ओम प्रकाश भारती ओम्
बालाघाट मध्यप्रदेश

Loading...