होठों की हर मुस्कुराहट खुशी हो, ये जरूरी नहीं।

होठों की हर मुस्कुराहट खुशी हो, ये जरूरी नहीं।
चेहरे की हर खिलखिलाहट हँसी हो, ये जरूरी नहीं।।
यूं तो कंधे पर बहुत से हांथ मिल जाएंगे “कश्यप”।
पर कंधे पर रक्खे हर हांथ दोस्ती हो, ये जरूरी नहीं।।
होठों की हर मुस्कुराहट खुशी हो, ये जरूरी नहीं।
चेहरे की हर खिलखिलाहट हँसी हो, ये जरूरी नहीं।।
यूं तो कंधे पर बहुत से हांथ मिल जाएंगे “कश्यप”।
पर कंधे पर रक्खे हर हांथ दोस्ती हो, ये जरूरी नहीं।।