मौन भी बोलता
दर्द ऐसा था जो लिखा न जा सका
सब्र से दिल मेरा कागज पर लिख रहा था,
दर्द ऐसा था जो लिखा न जा सका।
दवा काम ना आये ना वैद्य काम आ रहा था,
जख्म ऐसा था जिसका घाव भर ना सका।
जिंदगी सरल थी पर रास्ता कठिन था,
निर्भय दिल को चैन आ न सका।
मन के विश्वास का चमन सुख रहा था,
विश्वास के पेड़ बड़े थे पानी दे ना सका।
साथ मेरे कविता, गीत भी रो रहा था,
कलम का साथ कागज दे ना सका।
दिल पटल पर मौन घर कर चूका था,
मौन भी बोलता गर विश्वास आ सका ।
स्वरचित मौलिक अप्रकाशित
कृष्णा वाघमारे, जालना, महाराष्ट्र.