#बलिदान_पर्व
#बलिदान_पर्व
#वीरांगना को शत शत #नमन।
पीठ पे नन्हे शिशु को बांधे, हाथों में तलवार लिए।
रानी बनी ज्योति से ज्वाला, आंखों में अंगार लिए।।
गाजर मूली से कटते, गौरों में हाहाकार मचा।
स्वर्ण अक्षरों में नारी ने, साहस का इतिहास रचा।।
#प्रणय_प्रभात
स्वाधीनता के लिए पराक्रम का परिचय देते हुए जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाली अदम्य साहस और असीम शौर्य की प्रतिमूर्ति वीरांगना “महारानी लक्ष्मी बाई” को बलिदान दिवस पर विनम्र #श्रद्धांजलि व डांसर #प्रणाम।
🙏🏻