Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Jun 2025 · 1 min read

3 सितंबर जन्मदिन: कृष्णा वाघमारे (साहित्यकार) जालना, महाराष्ट्र

परिचय
नाम : कृष्णा पांडूरंग वाघमारे
परिवार : सौ.शांति (माता),सौ.कल्पना (पत्नी), वैभव (बेटा), साक्षी (बेटी)
जन्म तिथि : 03/09/1986,जन्म स्थान : कुंभार पिंपळगाव , तहसील:घनसावंगी,जिला : जालना,431211, महाराष्ट्र , ईमेल : krishnawaghmare1976@gmail.com ,मो.7350867311 ,शिक्षा : केवल बारहवीं,घर के हालात कुछ खराब थे इसलिए काम में लग गए।
बुक:मन की लहरें,(International Book Of Records) ,, विश्व रिकॉर्ड,चांद पर तिरंगा,कृष्णा की कल्पना, शब्दों की आत्मा, बातें दिल की, मेरे प्यारे पापा, काव्य मंजरी, वसुंधरा,आया सावन सुहाना, मुरली मनोहर शरणम्, मैं स्त्री हूं, अब नारी की बारी , सरहदें और शहादते, कृषक हमारे अन्ननदाता, जगमगाते खद्योत (हिंदी साहित्य परिवार), समरसता के अग्रदूत, नया सवेरा, सरोवर, दर्पण ,मन की लहरें एकल काव्य संग्रह कहीं सारे साहित्य पत्र, मैगजीन, न्यूज़ पेपर ,ई पत्रीका में कविता, लेखन प्रकाशित।
छात्र जीवन से ही कविता, कहानी लेखन, गीत और पेंटिंग में अभिरुचि।सन 2001 में पेंटिंग में जालना जिले में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। सन 2003 में महाराष्ट्र राज्य उत्तेजनार्थ पारितोषिक,मेडल, सम्मान पत्र से सम्मानित हुआ। सन 2024 में (International Book Of Records) विश्व रिकॉर्ड में नाम और दो रचनाएं दर्ज, विश्व रिकॉर्ड का सम्मान पत्र,मेडल और स्मृति चिन्ह हासिल किया। राष्ट्र रत्न पुरस्कार “2025 से सम्मानित,देश के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न साहित्यिक मंचों से दो हजार से अधिक सम्मान और सम्मान पत्र हासिल किये ।

Loading...