Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jun 2025 · 1 min read

*उड़ो जब वायुयानों में, हमेशा शीश नत रखना (मुक्तक)*

उड़ो जब वायुयानों में, हमेशा शीश नत रखना (मुक्तक)
_________________________
मिला यदि मान-पद है तो, कभी अभिमान मत रखना
सदा ही ईश-चिंतन में, हृदय को अनवरत रखना
रखो यह याद मानव-देह, क्षण-भंगुर कहाती है
उड़ो जब वायुयानों में, हमेशा शीश नत रखना
________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451

Loading...