समर कैंप ने है दिया
समर कैंप ने है दिया,एक नवल संदेश।
आओ बच्चों दौड़ के,बदला है परिवेश।
निजी स्कूल अति शुल्क ले,करते काम विशेष।
बेसिक के हर स्कूल में,मिलता बिना निवेश।।
बेसिक के हर स्कूल में,मिलता उत्तम ज्ञान।
ज्ञानी सारे गुरु यहाँ,सुंदर सकल विधान।
आओ बेसिक स्कूल में,शंका सारी त्याग।
ज्ञान योग अरु खेल का, जहाँ मिले अनुराग।।
डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम
शिक्षक व साहित्यकार
भीतरगांव कानपुर नगर