आ जाओ इक बार तुम
सब कुछ छोड़कर,
आ जाओ इक बार तुम।
पलभर बैठेंगें मिल साथ,
आज कर लो इश्क़ का इजहार तुम।
छोड़ो अपने सारे गम,
ये परेशानियां भी तुम रहने दो।
आज कर लो बस मुझसे प्यार तुम।
कर लो मुझसे बातें जरा,
चलो मेरे संग तो कदम चार तुम।
मोगरे की खुशबू जुल्फों में तुम्हारे लिए है,
ये बात कर लो स्वीकार तुम।
प्रेम का अपने रस बरसा दो,
ले आओ फिर से जीवन में बहार तुम।
तोड़ भी दो दीवारे शर्मो हया की अब,
डाल दो मेरे गले में बाहों का हार तुम।