*चिनाब रेल पुल (कुंडलिया)*

चिनाब रेल पुल (कुंडलिया)
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
आगे भारत बढ़ रहा, कहती नदी चिनाब
सबसे ऊॅंचा रेल पुल, पूरा है अब ख्वाब
पूरा है अब ख्वाब, गया कश्मीर सजाया
एफिल टावर दृश्य, अर्थ चंद्राकर पाया
कहते रवि कविराय, भाग्य भारत के जागे
अधुनातन तकनीक, यहॉं दुनिया से आगे
_________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451