Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Jun 2025 · 1 min read

उपसंहार ……..

उपसंहार ……..

हर सांस
ज़िंदगी के लिए
मौत से लड़ती है
हर सांस
मौत की आगोश से डरती है
अपनी संतुष्टि के लिए वो
अथक प्रयास करती है
मगर कुछ पाने की तृषा में
वो हर बार तड़पती है
तृषा और तृप्ति में सदा
इक दूरी बनी रहती है
विषाद और विलास में
हमेशा ठनी रहती है
ज़िंदगी प्रतिक्षण
आगे बढ़ने को तत्पर रहती है
उसमें सदा जीने की ध्वनि
झंकृत होती रहती है
हर कदम पर लक्ष्य बदलते रहते हैं
शह और मात के इस खेल में
जीत के प्रयास चलते रहते हैं
हार
जीने के प्रयास को आगे ले जाती है
जीत
जीवन के नए लक्ष्य बनाती है
प्रतिक्षण जीने का संघर्ष ही
जीवन का आधार है
संघर्ष का विराम ही
जीवन पृष्ठ का
उपसंहार है

सुशील सरना

Loading...