रुकिए मत
रुकिए मत, झुकीए मत,
निरंतर चलते रहिए,
कठिनाई हो पथ में भी तो,
आगे बढ़ते रहिए।।
तूफ़ा आए पग में तो भी,
चट्टानों सा अडिग रहिए,
पथरीला या तप्त पथ हो,
बिना रुके आगे बढ़ते रहिए।।
तड़ित गिरे या अति वृष्टि हो,
या पथ बाधित हो बाधाओं से,
हिम्मत को अपनी संग रख,
चीर अधियारें को आगे बढ़ते रहिए।
सूर्य सा तपकर दमको तुम,
अग्निपथ को भी सरल करो,
विश्वास अडिग, संकल्प प्रखर,
हर बाधा को विफल करते रहिए।
थक भी जाओ तो भी,
भीतर सांस भरो जज्बातों की,
चट्टानों सा बाधाओं को,
हौसले से ठोकर मारते रहिए।।