*बुरा व्यवहार जो करते हैं, उनको याद मत रखना (हिंदी गजल)*

बुरा व्यवहार जो करते हैं, उनको याद मत रखना (हिंदी गजल)
_________________________
1)
बुरा व्यवहार जो करते हैं, उनको याद मत रखना
बुरे लोगों की यादों से, दिल आबाद मत रखना
2)
तुम्हें बहकाने की खातिर, प्रलोभन ढेर आऍंगे
कभी भी मन में बे-मन का, कोई स्वाद मत रखना
3)
गुजर जाते हैं सारे क्षण, भले अथवा बुरे जो हों
कभी मन में कसैली बात, या आह्लाद मत रखना
4)
समय की बात है सबको, मिला है राज-सिंहासन
नदी जैसे बहो हरदम, कभी उन्माद मत रखना
5)
समझ आए कोई कोशिश, लगे प्यारी बहुत दिल को
तिजोरी में कभी शब्दों की, तो फिर दाद मत रखना
_________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451