Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 May 2025 · 1 min read

समर कैंप

समर कैंप में आये बच्चे,
प्यारे-प्यारे, अच्छे-अच्छे।
समर कैंप में होगी मस्ती,
धूम मचेगी बस्ती बस्ती।।

चित्रों में हम रंग भरेंगे,
हब सब रेनी डांस करेंगे।
नये-नये सीखेंगें खेल,
गतिविधियों की रेलमपेल।।

समर कैंप है मजेदार,
धूम मचेगी अबकी बार।
चक धूम-धूम, चक धूम-धूम,
खेलेंगे कूदेंगे बूम -बूम हम।।

टीम वर्क और सहयोग,
सीखेंगें कुछ नये प्रयोग।
समर कैंप के अनुभव,
साझा करेंगे सबसे हम।।

Loading...