भले ही थक जाऊ मैं रुकना मेरा काम नहीं

भले ही थक जाऊ मैं रुकना मेरा काम नहीं
अविरल मुझको चलना है थकना मेरा काम नहीं
बाधाएं तो प्रेयसी है,इनका तो आलिंगन करना है
लोगों ने जाल बहुत बुने है,लेकिन फंसना मेरा काम नहीं।
हर शख़्श सोचता है कि शायद अब रुक जाऊ मैं
कच्ची माटी का बना नहीं मै यूं रुक जाना मेरा काम नहीं
मै सुबह का राही हु यह रात का ताना बाना क्या
मुझमें भी एक युयुत्सु है यूं डरना मेर काम नहीं
भले ही थक जाऊ मैं रुकना मेरा काम नहीं