Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 May 2025 · 1 min read

करन के आवारा शेर

करन के आवारा शेर

1 फर्क बहुत है तेरी औऱ मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से सीखा है औऱ मैंने हालातों से

2 उसके क़त्ल का ये तरीका ईजाद करना है मुझे
मर जाये हिचकियों से वो,इतना याद करना है मुझे

3 यूँही नही लौटके वो मेरे पास आया होगा
मुझको धोखा देने वाले ने जरूर धोखा खाया होगा

4 मिट्टी पानी को तरसाये गये हैँ
हमलोग गमलों में उगाये गये हैँ

5 प्रेमिका के लिये माँ को दुखी कर रहा है
वो लड़का देखो खुद ख़ुदकुशी कर रहा है

6 परिवार की जरुरत इस हद तक मार देती है
जिस्म बिछता है मज़बूरी कपड़े उतार देती है

7 मोहब्बत में तबसे दुशवारी आ गई
जबसे उसे दुनियादारी आ गई

8 अपने दिल की आवाज दिलों तक पंहुचा रहा हूँ मैं
दिल से सुनिए, दिल की सुनिए, दिल से सुना रहा हूँ मैं

9 बहुत मुश्किल हालात में हूँ मैं
मैं सच के साथ मैं हूँ

10 धाराओं के विरूद्ध बहना आसान नही
होता
सच को सच कहना आसान नही होता

Loading...