Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 May 2025 · 2 min read

*मुश्किल वक्त सिखाता बहुत है*

ज़रूरी है कभी सामना करना इसका भी
माना कि रुलाता बहुत है,
जो भी हो ज़िंदगी में,
मुश्किल वक्त सिखाता बहुत है।

ठोकरों से शुरू होती है,
हर विजेता की कहानी,
जो डर गया राहों से,
अधूरी रही उसकी ज़िंदगानी

हमने अक्सर कहानियों में पढ़ा बहुत है
जो भी हो ज़िंदगी में,
मुश्किल वक्त सिखाता बहुत है।

हौसले जब साथ होते हैं,
तभी नए रस्ते बनते हैं,
चट्टानों से टकरा कर ही
सपने सच्चे लगते हैं

हमने अक्सर कहानियों में पढ़ा बहुत है
जो भी हो ज़िंदगी में,
मुश्किल वक्त सिखाता बहुत है।

जो थक कर बैठ जाते हैं,
मंज़िल उनसे दूर हो जाती है,
लेकिन जो चलते रहते हैं अडिग,
क़िस्मत उनके कदम चूम जाती है।

हमने अक्सर कहानियों में पढ़ा बहुत है
जो भी हो ज़िंदगी में,
मुश्किल वक्त सिखाता बहुत है।

हौसला वो दीप है,
जो आँधियों में भी जलता है,
और हर हार से लड़कर
एक नया रास्ता बनता है।

हमने अक्सर कहानियों में पढ़ा बहुत है
जो भी हो ज़िंदगी में,
मुश्किल वक्त सिखाता बहुत है।

ना रोशनी की शिकायत कर,
ना अंधेरों से घबराना कभी
अपने भीतर जो चमक है,
है बस उसको पहचाना अभी

हमने अक्सर कहानियों में पढ़ा बहुत है
जो भी हो ज़िंदगी में,
मुश्किल वक्त सिखाता बहुत है।

हर पत्थर पर चलना होगा,
हर कांटे को सहना होगा,
मंज़िल तुझसे दूर नहीं,
बस हौसले को थामे रहना होगा

हमने अक्सर कहानियों में पढ़ा बहुत है
जो भी हो ज़िंदगी में,
मुश्किल वक्त सिखाता बहुत है।

जो टूटते नहीं हालात से,
वो जीत जाते हैं हर बाज़ी,
मुश्किलों को हराकर ही
मिलती है राजा की सवारी

हमने अक्सर कहानियों में पढ़ा बहुत है
जो भी हो ज़िंदगी में,
मुश्किल वक्त सिखाता बहुत है।

तो मत झुक, मत रुक कभी भी
हर मोड़ पर खुद को परख,
माना कि ज़िंदगी एक इम्तिहान है,
लेकिन सफलता ही है उसकी सबसे बड़ी झलक

हमने अक्सर कहानियों में पढ़ा बहुत है
जो भी हो ज़िंदगी में,
मुश्किल वक्त सिखाता बहुत है।

Loading...