जब भगवान राम और कृष्ण सतप्रतिशत जनमानस को संतुष्ट नही कर पाय
जब भगवान राम और कृष्ण सतप्रतिशत जनमानस को संतुष्ट नही कर पाये तो मोदी कैसे कर सकते हैं क्योंकि सोये प्राणी को तो जगा सकते हैं परन्तु जगे हुए को नही। मोदी विश्व मे तो अपने देश का लोहा मनवा सकता हैं परन्तु अपने देश मे नही क्योंकि यहा बयान वीर अपने कटाक्षो से मोदी विरोध मे देश की अस्मिता से निसंकोच खेलते रहते हैं…🙏🏃🏻♂️धर्मो रक्षति रक्षित:। आज हमारे देश-धर्म पर कुठाराघात करने के लिए हमको ही माध्यम बनाकर आघात कराए जा रहे है और हम विरोध ना करके उत्साहित महसूस कर रहे है, जोकि यह दर्शाता है कि हम अपने पतन की राह पर कदम बढ़ा रहे है। धर्म हैं तो हम हैं और हम हैं तो राष्ट्र हैं, इस बात का सदैव स्मरण रखे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् …भारत माता की जय 🚭‼️